अथर्ववेद (कांड 10)
तं धा॒ता प्रत्य॑मुञ्चत॒ स भू॒तं व्यकल्पयत् । तेन॒ त्वं द्वि॑ष॒तो ज॑हि ॥ (२१)
इस मणि को विधाता ने हमें दिया. विधाता ने इस मणि की सहायता से समस्त प्राणियों की रचना की. हे यजमान! इस मणि की सहायता से तू अपने शत्रुओं का विनाश कर. (२१)
This gem was given to us by vidhata. The creator created all beings with the help of this gem. With the help of this gem, destroy your enemies. (21)