हरि ॐ

अथर्ववेद (Atharvaved)

अथर्ववेद 11.1.16

कांड 11 → सूक्त 1 → मंत्र 16 - संस्कृत मंत्र, हिंदी अर्थ और English translation

अथर्ववेद (कांड 11)

अथर्ववेद: | सूक्त: 1
अग्ने॑ च॒रुर्य॒ज्ञिय॒स्त्वाध्य॑रुक्ष॒च्छुचि॒स्तपि॑ष्ठ॒स्तप॑सा तपैनम् । आ॑र्षे॒या दै॒वा अ॑भिसं॒गत्य॑ भा॒गमिमं तपि॑ष्ठा ऋ॒तुभि॑स्तपन्तु ॥ (१६)
हे अग्नि! यज्ञ के योग्य चरु अर्थात्‌ हवि पकाने की बटलोई तुम्हारे ऊपर स्थित हो. तुम अपने तेज से इस शुद्ध एवं तपी हुई बटलोई को अधिक तपाओ. गोत्र प्रवर्तक ऋषियों को जानने वाले ब्राह्मण एवं इंद्रादि देव अपनाअपना भाग पा कर इस बटलोई से संतुष्ट हों और इसे अधिक तपाएं. (१६)
O agni! The charu worthy of yajna i.e. the batloi of cooking havi is located on you. You heat this pure and hot batloi more with your radiance. Brahmins and Indradi Devs, who know the gotra promoter sages, should be satisfied with this batloi by getting their share and heat it more. (16)