हरि ॐ

अथर्ववेद (Atharvaved)

अथर्ववेद 20.135.8

कांड 20 → सूक्त 135 → मंत्र 8 - संस्कृत मंत्र, हिंदी अर्थ और English translation

अथर्ववेद (कांड 20)

अथर्ववेद: | सूक्त: 135
उ॒त श्वेत॒ आशु॑पत्वा उ॒तो पद्या॑भि॒र्यवि॑ष्ठः । उ॒तेमाशु॒ मानं॑ पिपर्ति ॥ (८)
हे स्तोता! तुम अंगिरागोत्रीय ऋषियों से दक्षिणा लाते थे. उसे वे लाए थे, वे उसे लाए थे. (८)
This hymn! You used to bring dakshina from the Angiragotriya sages. They brought him, they brought him. (8)