हरि ॐ

अथर्ववेद (Atharvaved)

अथर्ववेद 9.12.6

कांड 9 → सूक्त 12 → मंत्र 6 - संस्कृत मंत्र, हिंदी अर्थ और English translation

अथर्ववेद (कांड 9)

अथर्ववेद: | सूक्त: 12
दे॒वानां॒ पत्नीः॑ पृ॒ष्टय॑ उप॒सदः॒ पर्श॑वः ॥ (६)
देवों की पत्नियां गाय की पसलियां हैं और उपसद उस की कोखें हैं. (६)
The wives of devas are the ribs of the cow and the sub-members are its wombs. (6)