हरि ॐ

ऋग्वेद (Rigved)

ऋग्वेद 6.54.7

मंडल 6 → सूक्त 54 → श्लोक 7 - संस्कृत मंत्र, हिंदी अर्थ और English translation

ऋग्वेद (मंडल 6)

ऋग्वेद: | सूक्त: 54
माकि॑र्नेश॒न्माकीं॑ रिष॒न्माकीं॒ सं शा॑रि॒ केव॑टे । अथारि॑ष्टाभि॒रा ग॑हि ॥ (७)
हे पूषा! हमारी गाएं नष्ट न हों, बाघ आदि उनको मारे नहीं एवं न वे कुएं में ही गिरें. तुम सुरक्षित गायों के साथ आओ. (७)
O God! Our cows should not be destroyed, tigers, etc., do not kill them, nor should they fall into the well. You come with safe cows. (7)