हरि ॐ

ऋग्वेद (Rigved)

ऋग्वेद 6.74.1

मंडल 6 → सूक्त 74 → श्लोक 1 - संस्कृत मंत्र, हिंदी अर्थ और English translation

ऋग्वेद (मंडल 6)

ऋग्वेद: | सूक्त: 74
सोमा॑रुद्रा धा॒रये॑थामसु॒र्यं१॒॑ प्र वा॑मि॒ष्टयोऽर॑मश्नुवन्तु । दमे॑दमे स॒प्त रत्ना॒ दधा॑ना॒ शं नो॑ भूतं द्वि॒पदे॒ शं चतु॑ष्पदे ॥ (१)
हे सोम एवं रुद्र! तुम हमें असुरों के समान शक्ति दो. हमारे यज्ञ प्रत्येक घर में तुम्हें पूरी तरह व्याप्त करें. हे सात रत्न धारण करने वालो! तुम हमारे अतिरिक्त दो पैर वाले मानवों एवं चार पैर वाले पशुओं के लिए कल्याणकारी बनो. (१)
O Som and Rudra! You give us the same power as the asuras. May our yajna completely permeate you in each house. O you who wear seven gems! Be the benefactor to two-legged humans and four-legged animals besides us. (1)