हरि ॐ

ऋग्वेद (Rigved)

ऋग्वेद 8.24.7

मंडल 8 → सूक्त 24 → श्लोक 7 - संस्कृत मंत्र, हिंदी अर्थ और English translation

ऋग्वेद (मंडल 8)

ऋग्वेद: | सूक्त: 24
विश्वा॑नि वि॒श्वम॑नसो धि॒या नो॑ वृत्रहन्तम । उग्र॑ प्रणेत॒रधि॒ षू व॑सो गहि ॥ (७)
हे असुर-विनाशकों में श्रेष्ठ, उग्र, निवासस्थान देने वाले एवं नेता इंद्र! विश्वमना ऋषि के सभी स्तोत्रों को सुनकर आओ. (७)
O the asuras, the best of the destroyers, the fierce, the abode-giver and the leader Indra! Come listen to all the hymns of Sage Vishwamana. (7)