हरि ॐ

सामवेद (Samved)

सामवेद 19.4.2

अध्याय 19 → खंड 4 → मंत्र 2 - संस्कृत मंत्र, हिंदी अर्थ और English translation

सामवेद (अध्याय 19)

सामवेद: | खंड: 4
उत नः प्रिया प्रियासु सप्तस्वसा सुजुष्टा । सरस्वती स्तोम्या भूत् ॥ (२)
हे सरस्वती! आप हमें प्रिय हैं. आप की सात बहनें हैं. आप हमें उन से जोडिए. हम आप की स्तुति करते हैं. (२)
O Saraswati! You are dear to us. You have seven sisters. You connect us with them. We praise you. (2)