हरि ॐ

यजुर्वेद (Yajurved)

यजुर्वेद 24.39

अध्याय 24 → मंत्र 39 - संस्कृत मंत्र, हिंदी अर्थ और English translation

यजुर्वेद:
श्वि॒त्रऽआ॑दि॒त्याना॒मुष्ट्रो॒ घृणी॑वान् वार्ध्रीन॒सस्ते म॒त्याऽअर॑ण्याय सृम॒रो रुरू॑ रौ॒द्रः क्वयिः॑ कु॒टरु॑र्दात्यौ॒हस्ते वा॒जिनां॒ कामा॑य पि॒कः ॥ (३९)
आदित्यगणों के लिए विचित्र पशु, मति देवी के लिए ऊंट, चील और बकरे, अरण्य देव के लिए गाय, रुद्र देव के लिए रुरु मृग व वाजि देव के लिए क्वयि, कोए और मुरगे का विधान किया गया है. काम देव के लिए कोयल का विधान है. (३९)
Strange animals have been arranged for Adityaganas, camels, eagles and goats for Mati Devi, cows for Aranya Dev, Ruru antelope for Rudra Dev and Kwai, Koye and Murge for Vazi Dev. There is a law of cuckoo for Kama Dev. (39)