हरि ॐ

ऋग्वेद (Rigved)

ऋग्वेद 1.16.6

मंडल 1 → सूक्त 16 → श्लोक 6 - संस्कृत मंत्र, हिंदी अर्थ और English translation

ऋग्वेद (मंडल 1)

ऋग्वेद: | सूक्त: 16
इ॒मे सोमा॑स॒ इन्द॑वः सु॒तासो॒ अधि॑ ब॒र्हिषि॑ । ताँ इ॑न्द्र॒ सह॑से पिब ॥ (६)
हे इंद्र! यह पतला सोमरस बिछे हुए कुशों पर रखा है. इसे शक्ति बढ़ाने के लिए पिओ. (६)
O Indra! It is placed on thin somras laid out kushas. Drink it to increase strength. (6)