हरि ॐ

ऋग्वेद (Rigved)

ऋग्वेद 9.65.23

मंडल 9 → सूक्त 65 → श्लोक 23 - संस्कृत मंत्र, हिंदी अर्थ और English translation

ऋग्वेद (मंडल 9)

ऋग्वेद: | सूक्त: 65
य आ॑र्जी॒केषु॒ कृत्व॑सु॒ ये मध्ये॑ प॒स्त्या॑नाम् । ये वा॒ जने॑षु प॒ञ्चसु॑ ॥ (२३)
आर्जीक एवं कृत्व नामक देशों में निचुड़ने वाले तथा सरस्वती और पांच नदियों के समीप निचुड़ने वाले सोम हमें अभिमत फल दें. (२३)
May the Som, who lays in the countries of Aarjeek and Kritva, and who is settling near the Saraswati and the five rivers, give us the fruits of the verdict. (23)