ऋग्वेद (मंडल 6)
यू॒यं हि ष्ठा सु॑दानव॒ इन्द्र॑ज्येष्ठा अ॒भिद्य॑वः । कर्ता॑ नो॒ अध्व॒न्ना सु॒गं गो॒पा अ॒मा ॥ (१५)
हे इंद्र-प्रमुख देवो! तुम शोभन-दान वाले एवं दीप्तिसंपन्न हो. हमारे मार्गो को सुरक्षित बनाओ एवं सुख दो. (१५)
O Indra-chief gods! You are blessed and bright. Make our paths safe and give happiness. (15)